1
एक दो तीन (तेजाब)
‘तेजाब’ का एक-दो-तीन गाना, शुरूआत के बाद मंद पड़ चुके माधुरी दीक्षित के करियर के लिए बूस्टर साबित हुआ था. यह फिल्म उनकी पहली मेनस्ट्रीम हिट थी. पहली बार ऐसा हुआ था कि कोई गाना फिल्म से भी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था.
2
धक-धक करने लगा (बेटा)
‘एक-दो-तीन’ के बाद माधुरी दीक्षित का सबसे लोकप्रिय गाना ‘धक-धक करने लगा’ है. ‘बेटा’ फिल्म के इस गाने के कारण ही माधुरी बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ कही जाती हैं. साल 1991 में आई इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार भी मिला.
3
चने के खेत में (अंजाम)
‘चने के खेत में’ सहित तमाम गानों पर माधुरी दीक्षित को उनके अंदाज में नचाने के श्रेय कोरियोग्राफर सरोज खान को जाता है. यह बात खुद माधुरी भी स्वीकार करती हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था कि अगर सरोज खान न होतीं तो शायद ही वे बॉलीवुड की डांस डीवा बन पातीं.
4
हमको आजकल है इंतजार (सैलाब)
डांस करते हुए माधुरी दीक्षित के शरीर में जो मस्ती दिखती है वह उन्हें लोकप्रिय बनाती है. ‘हमको आजकल है इंतजार’ जैसे सेंशुअस गानों में भी यह मस्ती बरकरार रहती है इसलिए वे जो भी करती हैं वह कभी अश्लील नहीं लगता.
5
मेरा पिया घर आया (याराना)
‘मेरा पिया घर आया’ का सिग्नेचर स्टेप इतना लोकप्रिय हुआ कि आज भी महिलाएं मस्ती में इसे दोहराती दिख जाती हैं. माधुरी दीक्षित के बारे में कहा जाता है कि वे अपने हर गाने पर बहुत मेहनत किया करतीं थीं. अपने हर गाने पर हफ्तों की रिहर्सल और कई दिनों की शूटिंग करने वाली माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड को कई नायाब और बेहद लोकप्रिय डांस नंबर्स दिए.