1
12 जनवरी, 1863 को स्वामी विवेकानंद का जन्म बंगाल में हुआ था. उन्होंने मानवता की सेवा एवं परोपकार के लिए 1897 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना की. इस मिशन का नाम विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के नाम पर रखा था. अपने ओजपूर्ण और बेबाक भाषणों के कारण वे युवाओं में काफी लोकप्रिय हुए और इसीलिए उनके जन्मदिन पर ‘युवा दिवस’ मनाया जाता है.
2
12 जनवरी, 1931 को पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर अहमद फराज का जन्म हुआ था. फराज बीती सदी के सर्वश्रेष्ठ उर्दू कवियों में गिने जाते हैं. उनके प्रगतिशील विचारों के लिए पाकिस्तान शासक जनरल जिया उल हक ने उन्हें जेल भेज दिया था.
3
12 जनवरी, 1934 को भारत की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले क्रांतिकारी सूर्यसेन को 12 जनवरी 1934 को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था. उन्हें यह सजा चिटगांव में अंग्रेजों के हथियार लूटने के अपराध में सुनाई गई थी.
4
12 जनवरी, 1976 को जासूसी उपन्यासों की मशहूर लेखिका अगाथा क्रिस्टी का निधन हुआ था. ‘द माउसट्रैप,’ ‘मर्डर एट द विकरेज’ जैसी बेहद लोकप्रिय रचनाओं सहित उन्होंने कई उपन्यास, कविता संग्रह और लघुकथा संग्रह लिखे.
5
12 जनवरी, 1991 को अमेरिकी संसद ने इराक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मंजूर दी. तीन दिन तक चली इस बहस के बाद हुई वोटिंग 250 में से 183 मत सैन्य कार्रवाई किए जाने के पक्ष में पड़े थे.