1
27 मार्च, 1898 को देश के मुसलमानों को शिक्षा के उजाले से रोशन करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन हुआ था. उर्दू साहित्य के ज्ञाता और कई भाषाओं के जानकार सर सैयद अहमद खान ने मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित हुआ. आज यह विश्वविद्यालय विश्च में मुस्लिम शिक्षा के प्रतिष्ठित स्तंभ के तौर पर जाना जाता है, जहां दुनियाभर से लोग पठन-पाठन और अध्ययन के लिए आते हैं.
2
27 मार्च, 1668 को इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बंबई (अब मुंबई) को ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले किया. दरअसल ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंबई को 10 यूरो सालाना पर किराए पर लिया था.
3
27 मार्च, 1855 को अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (मिट्टी के तेल) का पेटेंट लिया था. गेस्नर एक कनाडियन फिजिशियन और जियोलॉजिस्ट थे जिन्होंने केरोसिन की खोज की.
4
27 मार्च, 1998 को अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने दवा बनाने वाली कंपनी पीफिजर की दवा वायग्रा को नपुंसकता के इलाज की दवा के तौर पर इस्तेमाल करने को मंजूरी दी.
5
27 मार्च, 2010 को भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में परमाणु प्रौद्योगिकी से लैस प्रक्षेपास्त्र धनुष और पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया.