1
19 फरवरी, 1630 को मराठा साम्राज्य के पहले शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. हिंदू राजनीतिक पद्धतियों को अपनाने और राजकीय कामकाज के लिए संस्कृत और मराठी भाषाओं के इस्तेमाल पर जोर देने के चलते उन्हें सबसे महान हिंदू क्षत्रप की तरह भी याद किया जाता है.
2
19 फरवरी, 1925 को अपनी सधी उंगलियों से पत्थर और मिट्टी में प्राण फूंकने वाले देश के प्रसिद्ध शिल्पकार राम वी सुतार का जन्म हुआ था. 94 साल के हो चुके सुतार दशकों से ऐसी खूबसूरत प्रतिमाएं गढ़ रहे हैं, जिनके डीलडौल से लेकर चेहरे के भाव तक सब सजीव से जान पड़ते हैं. गुजरात में लगाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा का मूल स्वरूप भी राम वी सुतार ने तैयार किया है.
3
19 फरवरी, 1473 को हालैंड के खगोलविद् निकोलस कॉपरनिकस का जन्म हुआ था. उन्होंने अंतरिक्ष में पृथ्वी की स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण गणनाएं कीं. पुनर्जागरण काल में जन्मे कॉपरनिकस ने ही दुनिया को सबसे पहले बताया था कि धरती सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है.
4
19 फरवरी, 1986 को भारत में पहली बार कंप्यूटर के द्वारा रेलवे टिकटों के आरक्षण की प्रणाली शुरू की गई.
5
19 फरवरी, 1997 को चीन में आर्थिक सुधारों की नींव रखने वाले तंग श्याओ पिंग की मौत हुई थी. दुनिया भर के देशों से चीन के व्यावसायिक संबधों की शुरूआत उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी.