1
18 फरवरी, 1979 को सहारा रेगिस्तान में हिमपात की अनूठी घटना घटित हुई. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था और इसके बाद भी अब तक ऐसा फिर कभी नहीं हुआ.
2
18 फरवरी, 1930 को अमेरिकी वैज्ञानिक क्लाइड टॉमबा ने एक बौने ग्रह की खोज की थी, जिसे हम प्लूटो के नाम से जानते हैं. लंबे समय तक यह सौरमंडल का नौवां रहा लेकिन बाद में इसे ग्रहों के परिवार से बाहर कर दिया गया और ग्रह होने का दर्जा वापस ले लिया गया.
3
18 फरवरी, 1911 को डाक पहुंचाने के लिए पहली बार विमान का इस्तेमाल किया गया. एयर मेल की पहली आधिकारिक उड़ान इलाहाबाद में हुई और इसमें कुल 6500 पत्र नैनी ले जाए गए.
4
18 फरवरी, 2008 को पाकिस्तान में बरसों के सैनिक शासन के बाद हुए चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की 120 सीटों पर जीत हुई थी. नवाज शरीफ की पार्टी को 90 और निवर्तमान राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी को 51 सीटें मिलीं.
5
18 फरवरी, 2014 को आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में देश के 29वें राज्य की स्थापना का प्रस्ताव लोकसभा में पारित हुआ था. बाद में 2 जून 2014 से यह राज्य अस्तित्व में आया.