1
25 मार्च, 1914 को हरित क्रांति के जनक नॉर्मन बोरलॉग के जन्म हुआ था. बोरलॉग को कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाने के लिए याद किया जाता है. उनके क्रांतिकारी शोधों ने इस क्षेत्र का नक्शा बदल कर रख दिया है. कहा जाता है कि विकासशील देशों को इसका विशेष रूप से फायदा मिला. उनके इस योगदान के लिए उन्हें 1970 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
2
25 मार्च, 1655 को शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज हुई थी. टाइटन सौर मंडल का दूसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है. इसके साथ ही, धरती के अलावा केवल यहां की सतह पर ही पानी जैसे द्रव के अवशेष मिलते हैं.
3
25 मार्च, 1807 को ब्रिटिश साम्राज्य से दास प्रथा का अंत किया गया था. इसी तारीख को इंग्लैंड की संसद में स्लेव ट्रेड एक्ट-1807 पारित किया गया था.
4
25 मार्च, 1821 को ग्रीक स्वतंत्रता युद्ध का प्रारंभ हुआ था. इस तारीख से शुरू हुआ स्वतंत्रता आंदोलन आठ साल, छह महीने और तीन हफ्ते यानी 12 सितंबर, 1829 तक चला.
5
25 मार्च, 1965 को नागरिक अधिकारों के लिए संघर्षरत मार्टिन लूथर किंग जूनियर का चार दिवसीय मार्च संपन्न हुआ था. इसके पहले 7 मार्च से 21 मार्च तक वे एक और ऐतिहासिक मार्च कर चुके थे जिसे सेल्मा टू मोंटगोमेरी मार्च के नाम से जाना जाता है.