1
07 जनवरी, 1643 को अमेरिकी-सर्बियाई आविष्कारक निकोला टेस्ला का निधन हुआ था. वायरलेस टेक्नॉलॉजी को लेकर अपने जुनून के चलते टेस्ला ने डेटा ट्रांसमिशन से जुड़े कई आविष्कार किए और इससे जुड़े कई सिद्धांतों को भी विकसित किया.
2
07 जनवरी, 2010 को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक स्थित एक होटल में छिपे आतंकवादियों का सुरक्षा बलों ने करीब 22 घंटे तक मुंह तोड़ जवाब दिया था. करीब 22 घंटे तक चली यह मुठभेड़ दो आतंकवादियों के मारे जाने के साथ ख़त्म हुई थी.
3
07 जनवरी, 1851 को प्रसिद्ध इतिहासकार, अंग्रेज़ी साहित्यकार तथा अन्वेषक जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन का जन्म हुआ था. ग्रियर्सन ने ब्रिटिश भारत में गठित हुए लिंगुइस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के प्रमुख के रूप में भी काम किया था.
4
07 जनवरी, 1893 को गांधीवादी जीवन शैली की कट्टर समर्थक जानकी देवी बजाज का जन्म हुआ था. मध्यप्रदेश में जन्मी जानकीदेवी का विवाह उनसे 12 साल छोटे जमनालाल बजाज के साथ हुआ था. जमनालाल बजाज उस समय के शीर्ष व्यवसायियों में एक थे और साल 1926 में उन्होंने बजाज समूह की स्थापना की थी.
5
07 जनवरी, 1966 को भारतीय सिनेमा के महान फिल्म निर्देशकों में से एक बिमल रॉय का निधन हुआ था. उन्हें दो बीघा जमीन, मधुमती, बंदिनी जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है.