1
15 जनवरी, 1934 को भारत और नेपाल ने अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप झेला था. बिहार और पड़ोसी नेपाल की सीमा के पास के इलाके में आए उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने 8.4 थी, जिसने उत्तरी बिहार और नेपाल में भारी तबाही मचाई थी. बताया जाता है कि उस आपदा में करीब 11,000 जानें गई थी और भारी नुकसान हुआ था.
2
15 जनवरी, 1956 को दिग्गज राजनीतिज्ञ व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का जन्म हुआ था. मायावती दिल्ली के इंद्रपुरी की झुग्गियों में रहने वाले प्रभु दास दयाल और रामरती देवी के परिवार में पैदा हुई थीं. बाद में बसपा के संस्थापक कांशीराम की देखरेख में उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
3
15 जनवरी, 1949 को ब्रिटिश राज की भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय बुचर से केएम करियप्पा ने भारतीय थल सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण किया. उस दिन से 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
4
15 जनवरी, 2001 को ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया विकीपीडिया लॉन्च किया गया था. इसे जिमी वेल्स और लैरी सैंगर नाम के इंटरनेट प्रोजेक्ट डेवलपर्स ने बनाया था.
5
15 जनवरी, 2010 को तीन घंटे से भी अधिक की अवधि वाला शताब्दी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगा. भारत में यह 11 बजकर छह मिनट पर शुरू होकर तीन बजकर पांच मिनट पर खत्म हुआ.