1
03 मार्च, 2006 को श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपना 1000वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया था. मुरलीधरन को यह उपलब्धि अपने 100वें टेस्ट मैच में मिली थी. वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.
2
03 मार्च, 2009 को पाकिस्तान के लाहौर में मैच खेलने जा रही श्रीलंका की क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. श्रीलंका की टीम दोनों देशों के बीच खेली जा रही श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के लिए स्टेडियम की तरफ जा रही थी. घटना के बाद मैच रद्द कर दिया गया.
3
03 मार्च, 1974 को तुर्की एयरलाइंस का यात्री विमान डीसी 10 अंकारा से लंदन जाते हुए पेरिस के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 345 लोगों की मौत हो गई थी.
4
03 मार्च, 2005 को अमेरिका के रोमांच प्रेमी स्टीव फोसेट ने 67 घंटे तक लगातार बिना रुके उड़ान भरकर पृथ्वी का चक्कर पूरा किया था. चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने केवल एक बार विमान में ईंधन भरकर ही पृथ्वी का चक्कर लगा लिया था.
5
03 मार्च, 1943 को महात्मा गांधी ने 21 दिन से चली रही अपनी भूख हड़ताल को समाप्त करने का फैसला किया. गांधी जी का 21 दिन का यह तीसरा उपवास था, जो उन्होंने 12 फ़रवरी से 4 मार्च के बीच किया था. इसका मक़सद साम्प्रदायिक दंगे रोकना था.