1
21 अप्रैल, 1526 को भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी. इस दिन काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई में लोदी की हार हुई थी. इस लड़ाई में बाबर ने जहां तोपों का इस्तेमाल किया वहीं, लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी, लेकिन बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी.
2
21 अप्रैल, 1895 को वुडविल लैथम और उनके बेटे ओटवे और ग्रे ने अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर ‘पैनटॉप्टिकॉन’ को प्रदर्शित किया था. हालांकि वहां थॉमस एडिसन की ‘काइनेटोस्कोप’ मशीन के जरिए फिल्मों का प्रदर्शन पहले से हो रहा था. लेकिन, उससे फिल्म देखने के लिए बाइस्कोप जैसी चीज का इस्तेमाल होता था जिस वजह से एक बार में केवल एक ही व्यक्ति फिल्म देख सकता था.
3
21 अप्रैल, 1926 को इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम ‘एलिजाबेथ एलेक्जेंद्रा मेरी ‘है और वह सबसे लंबे समय तक इंग्लैंड पर शासन करने का रिकार्ड बना चुकी हैं.
4
21 अप्रैल, 1938 को सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा… के रचयिता मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन हुआ. मुहम्मद इक़बाल अविभाजित भारत के प्रसिद्ध कवि, नेता और दार्शनिक थे. उर्दू और फ़ारसी में इनकी शायरी को आधुनिक काल की सर्वश्रेष्ठ शायरी में गिना जाता है. इकबाल को द्विराष्ट्र सिद्धांत का जन्मदाता भी कहा जाता है. उन्होंने ही पहली बार मुस्लिम लीग के अध्यक्ष के तौर पर ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ का मसला हवा में उछाला था.
5
21 अप्रैल, 1987 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई. इस हमले में 300 लोग घायल भी हुए. आतंकियों ने एक कार में विस्फोटक रखा था. इस हमले का आरोप अलगाववादी संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम’ (लिट्टे) पर लगा था.