1
25 जनवरी, 1980 को मदर टेरेसा को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे अलबेनियन इंडियन रोमन कैथोलिक नन और मिशनरी थीं. उन्हें यह सम्मान गरीब और वंचितों की सेवा करने के लिए दिया गया था.
2
25 जनवरी, 1971 को युगांडा की सशस्त्र सेना के प्रमुख इदी अमीन ने सैन्य तख्ता पलट के जरिए राष्ट्रपति मिल्टन ओबोट से सत्ता छीनी. ओबोट 1962 में आजादी के बाद से देश का नेतृत्व कर रहे थे और तख्ता पलट के समय सिंगापुर में राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने गए थे.
3
25 जनवरी, 1974 को गुजरात में खाद्य पदार्थों की कमी और इनके दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भड़के दंगों में कई लोगों की मौत. कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए थे
4
25 जनवरी, 1963 को लोकसभा ने भारत-चीन सीमा विवाद हल करने के लिए छह देशों के ‘कोलंबो प्लान’ को स्वीकार किया. हालांकि चीन ने इन प्रस्तावों को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया.
5
25 जनवरी, 2005 को महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित मंढेर देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और बहुत से लोग घायल हुए थे.