1
15 फरवरी, 1869 को मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब का निधन हुआ था. मुगल और ब्रिटिश काल के शायर मिर्जा गालिब उर्दू शायरी का दूसरा नाम कहे जा सकते हैं. भारत-पाकिस्तान समेत हिंदी-उर्दू समझने वाले सभी क्षेत्रों में शायद ही कोई गालिब से अपरिचित हो.
2
15 फरवरी, 1903 को मॉरिस मिख्टॉम ने अपने हाथ से बनाए गोल-मटोल भोले से दिखने वाले भालू की शक्ल के दो साफ्ट टॉय बाजार में उतारे थे. यह टैडी बियर से दुनिया की पहली मुलाकात थी. इस बात से बहुत कम लोग वाकिफ हैं कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को लोग प्यार से ‘टैडी’ बुलाया करते थे और मिख्टॉम ने अपने खिलौने का नाम टैडी रखने के लिए खास तौर से राष्ट्रपति रूजवेल्ट से इसकी इजाजत ली थी.
3
15 फरवरी, 1564 को इतावली खगोलविद् और गणितज्ञ गैलीलियो का जन्म हुआ था. आधुनिक विज्ञान के पिता कहे जाने वाले गैलीलियो का जन्म रोमन कैथोलिक परिवार में हुआ था. अपनी तमाम वैज्ञानिक उपलब्धियों समेत निजी जीवन में भी धर्म की कट्टर मान्यताओं को चुनौती देते हुए उन्होंने बगैर विवाह किए मरीना गांबा के साथ तीन संताने पैदा की थीं.
4
15 फरवरी, 1965 को कनाडा में शाही घोषणा के बाद सफेद और लाल धारीदार पृष्ठभूमि वाले ध्वज को आधिकारिक तौर पर अपनाया गया, जिसके सफेद भाग पर लाल पत्ती बनी थी.
5
15 फरवरी, 2008 को स्कॉटलैंड के साइक्लिस्ट मार्क ब्यूमोंट ने 195 दिन में 29,000 किलोमीटर साइकिल चलाकर दुनिया का चक्कर लगाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया.