1
30 जनवरी, 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बना कर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे. उसी दौरान अचानक सामने आए गोडसे ने उन्हें बहुत करीब से गोली मारी और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया.
2
30 जनवरी, 1933 को राष्ट्रपति पॉल वान हिंडेनबर्ग ने अडोल्फ हिटलर को जर्मनी का चांसलर बनाया. इस तारीख से शुरू हुआ हिटलर राज 1945 तक चला.
3
30 जनवरी, 1941 को नौवहन के इतिहास की एक बड़ी घटना में सोवियत संघ की एक पनडुब्बी ने जर्मनी का एक पोत डुबा दिया. इसमें पोत में सवार करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई.
4
30 जनवरी, 2004 को वैज्ञानिकों ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि मंगल पर भेजे गए अंतरिक्ष यान ‘अपोर्चुनिटी’ को मंगल ग्रह पर आयरन ऑक्साइड की मौजूदगी के संकेत मिले हैं. इसका सीधा मतलब लगाया जाता है कि एक समय वहां पानी होने की संभावना थी.
5
30 जनवरी, 2009 को कोका कोला कंपनी ने ऐलान किया कि वह अमेरिका में अपने प्रमुख उत्पाद ‘कोका कोला क्लासिक’ का नाम बदलकर कोका कोला करने जा रही है. कोका कोला के साथ ‘क्लासिक’ शब्द को 1985 में जोड़ा गया था.