1
10 फरवरी, 1952 को भारत के पहले लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे. इन चुनावों में पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस ने विजय हासिल की थी. इस आम चुनाव को भारत में लोकतंत्र की स्थापना की दिशा में एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा गया.
2
10 फरवरी, 1996 को आईबीएम ने शतरंज खेलने वाला कंप्यूटर ‘डीप ब्लू’ बनाया. इंसानी दिमाग को चुनौती देने के लिए शतरंज के विश्व चैंपियन गैरी कास्पारोव और ‘डीप ब्लू’ के बीच मुकाबला आयोजित किया गया, जिसे कास्पारोव ने 4-2 से जीत लिया. यह अलग बात है कि अगले बरस ‘डीप ब्लू’ इस मुकाबले में विजयी रहा.
3
10 फरवरी, 2005 को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने अपनी युवावस्था की महिला मित्र कैमिला पार्कर के साथ विवाह करने का ऐलान किया. इसके बाद 56 वर्षीय चार्ल्स और 57 वर्षीय कैमिला का विवाह आठ अप्रैल 2005 को क्लैरेंस हाउस में हुआ.
4
10 फरवरी, 2009 को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया. उन्हें नवंबर 2008 में भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी.
5
10 फरवरी, 2010 को पाकिस्तान में पेशावर के नजदीक खैबर दर्रा इलाके में पुलिस अधिकारियों के काफिले पर फिदायीन हमला किया गया. राहत और बचाव के लिए वहां पहुंचे दल को भी आतंकियों ने निशाना बनाया. इस दौरान 13 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 17 लोगों की मौत हुई.