1
चुनाव के इस चरण में 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें से एनडीए के पास 35 सीटें हैं जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगियों के पास 27 सीटें हैं. दूसरे दलों ने 2014 में इनमें से 26 सीटें जीती थीं. आज केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, वीके सिंह, हंसराज अहीर और महेश शर्मा से लेकर हरीश रावत और असदुद्दीन ओवैसी जैसे दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होना है
2
अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में लोग विधानसभा के लिए भी वोट डालेंगे. ओडिशा में नवीन पटनायक का बीजू जनता दल पिछले 15 साल से सत्ता में है. उधर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ समय पहले भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने तेलंगाना चुनाव के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया था. लेकिन अपने राज्य में उन्होंने कांग्रेस के साथ एक भी सीट न बांटने का फैसला किया. उनकी मुख्य लड़ाई वाईएसआर कांग्रेस के जगन मोहन रेड्डी से बताई जा रही है.
3
चुनाव के इस चरण में 14.21 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से 7.22 करोड़ पुरुष हैं और 8.99 करोड़ महिलाएं. वहीं पूरे चुनाव की बात करें तो करीब डेढ़ करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.
4
चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए 1.70 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और गोंदिया जैसे कुछ नक्सलप्रभावित इलाकों में मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक का रखा गया है.
5
कुल मिलाकर 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 83 भाजपा से हैं और इतने ही कांग्रेस से. बसपा के 33, वाईएसआर कांग्रेस के 26 और तेलुगू देशम पार्टी के 25 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. कुल उम्मीदवारों में 89 यानी सिर्फ सात फीसदी महिलाएं हैं.