1
11 जनवरी, 1966 को देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री का निधन हुआ था. शास्त्री जी ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद 9 जून, 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था. वे करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी.
2
11 जनवरी, 1922 को डायबिटीज के मरीजों को पहली इंसुलिन दी गई. इंसुलिन एक तरह का प्रोटीन हॉर्मोन है जो रक्त में जरूरत से ज्यादा बढ़े ग्लूकोज को नियंत्रित करता है.
3
11 जनवरी, 1954 को बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का जन्म हुआ था. उन्होंने सन 1980 में बचपन बचाओ आंदोलन शुरू किया था जिसके चलते अब तक वे करीब 87 हजार बच्चों बालश्रम, ट्रैफिकिंग से बचाकर मुख्यधारा में ला चुके हैं.
4
11 जनवरी, 1962 को पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में पत्थरों और बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए थे. इस आपदा में कम से कम 2,000 लोगों की मौत हो गई थी.
5
11 जनवरी, 1972 को बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता प्रदान की थी. पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाने वाला यह देश 1971 में भारत के हस्तक्षेप के बाद स्वतंत्र हुआ था.