1
02 फरवरी, 1814 को दुनिया के सबसे पुराने संग्रहालयों में से एक कोलकाता का भारतीय संग्रहालय खोला गया था. यह दुनियाभर की कई दुर्लभ कलाकृतियों और सहेजकर रखने लायक बहुत सी वस्तुओं का विशाल संग्रह है. यह संग्रहालय इतना बड़ा है कि इसमें दिलचस्पी रखने वालों को इसे पूरा देखने में कई दिन का समय लग सकता है.
2
02 फरवरी, 1955 को भारत और सोवियत सरकारों ने नई दिल्ली में एक समझौते पर हस्ताक्षर कर भारत में दस लाख टन की क्षमता वाला इस्पात संयंत्र स्थापित करने पर सहमति जताई.
3
02 फरवरी, 1990 को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति एफडब्ल्यूडी क्लर्क ने अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस पर पिछले 30 साल से लगा प्रतिबंध हटा लिया था. इसके बाद नेल्सन मंडेला को जेल से रिहा करने का रास्ता खुला और रंगभेद का खात्मा हुआ.
4
02 फरवरी, 1994 को मैडागास्कर में तूफान ‘गेराल्ड’ ने तबाही मचाई थी. इसे सदी का सबसे भीषण तूफान कहा गया जिसके चलते लाखों लोग बेघर हुए. तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके में सात पोत डूब गए, बड़े इलाके की कृषि भूमि जलमग्न हो गई और मुख्य वाणिज्यिक बंदरगाह लगभग बर्बाद हो गया.
5
02 फरवरी, 2008 को फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने पूर्व सुपर मॉडल कार्ला ब्रुनी से विवाह रचाया था. यह विवाह दुनियाभर में खूब चर्चित रहा था क्योंकि ब्रूनी ने फ्रांस की नागरिकता मिलने के बाद भी इटली की नागरिकता नहीं छोड़ी थी.