1
24 फरवरी, 1948 को दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री और राजनीतिक दल अन्नाद्रमुक की नेता जे जयललिता का जन्म हुआ था. वे पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं. 05 दिसंबर, 2016 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया.
2
24 फरवरी, 1955 को एपल कंपनी के सह संस्थापक स्टीव पॉल जॉब्स का जन्म हुआ था. जॉब्स ने अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी शुरू की थी. उन्होंने कंप्यूटर से शुरूआत की और फिर मोबाइल फोन का निर्माण शुरू किया और इन दोनों उत्पादों को देखने का पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया.
3
24 फरवरी, 2002 को कनाडा ने पुरूषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद पहला स्वर्ण पदक जीता. इस उपलब्धि से तीन दिन पहले ही देश की महिला टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता था. कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है.
4
24 फरवरी, 2010 को भारत के करिश्माई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. सचिन ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में किया था.
5
24 फरवरी, 1961 को मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु रखने का फैसला किया था. इसके बाद 1968 में राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को देश की संसद से मंजूरी मिली.