1
11 अप्रैल, 1921 को रेडियो पर खेलों की पहली लाइव कमेंट्री का प्रसारण किया गया था. यह कमेंट्री पिट्सबर्ग में हुए एक बॉक्सिंग मैच का सीधा प्रसारण था. यह मैच उस दौर के मशहूर बॉक्सर जॉनी डंडी और जॉनी रे के बीच था.
2
11 अप्रैल, 1964 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी. एक पार्टी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही रहा, वहीं दूसरी का नाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) रखा गया.
3
11 अप्रैल, 1919 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई थी. यह संस्था दुनिया भर के मजदूरों के सामाजिक न्याय, मानव अधिकारों और अच्छी परिस्थितियों में काम मिलने की निगरानी करती है.
4
11 अप्रैल, 1930 को ऋषिकेश में इस्पात की तारों से बना 124 मीटर का झूलने वाला पुल जनता के लिए खोला गया. इसे लक्ष्मण झूला का नाम दिया गया.
5
11 अप्रैल, 2011 को भारतीय मूल की अमरीकी लेखिका झुंपा लाहिरी को उनकी पहली रचना ‘इंटरप्रेटर ऑफ मैलेडीज़’ के लिए पुलित्ज़र सम्मान मिला था. झुंपा की किताब ‘द नेमसेक’ पर इसी टाइटल से फिल्म भी बन चुकी है.