1
06 फरवरी, 1952 को एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली थी. उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटिश के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था. नेटफ्लिक्स द्वारा बनाई गई बेहद लोकप्रिय वेबसीरीज ‘द क्राउन’ रानी एलिजाबेथ के जीवन पर आधारित है.
2
06 फरवरी, 1890 को महान स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खां का जन्म हुआ था. अहिंसा के प्रति उनके आग्रह के चलते उन्हें ‘सीमांत गांधी’ कहा गया. इसके अलावा ‘बच्चा खां’ और ‘बादशाह खान’ जैसे संबोधन भी उन्हें दिए गए थे.
3
06 फरवरी, 1911 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन का जन्म हुआ था. वे अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. रेगन इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.
4
06 फरवरी, 1971 को अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड चांद पर गोल्फ खेलने वाले पहले व्यक्ति बने थे. उन्होंने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया था.
5
06 फरवरी, 1993 को अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश का एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन हो गया था. वे कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.