1
31 दिसंबर, 1600 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के पंजीयन के लिए फरमान जारी किया था. न दिनों मसालों के व्यापार को बहुत फायदे का सौदा माना जाता था और इस पर स्पेन और पुर्तगाल का आधिपत्य हुआ करता था. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना मुख्यत: मसालों के व्यापार के लिए की गई थी लेकिन बाद में इसमे ब्रिटेन के साम्राज्यवादी हितों के लिए काम किया.
2
31 दिसंबर, 1943 को अभिनेता बेन किंग्सले का जन्म हुआ था. बहुत कम लोग जानते हैं कि उनका असली नाम कृष्ण भानजी था. इंग्लैंड के यार्कशर में पैदा हुए बेन ने वर्ष 1982 में फिल्म ‘गांधी’ में मुख्य भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकेडमी पुरस्कार भी मिला था.
3
31 दिसंबर, 1964 को डोनाल्ड कैंपबेल ने पानी और जमीन पर सबसे तेज रफ्तार से वाहन चलाने का रिकार्ड बनाया था. एक ही वर्ष में दोनों सतह पर रिकॉर्ड बनाने वाले वे दुनिया के पहले व्यक्ति थे. हालांकि रफ्तार के इसी जुनून ने 1967 में उनकी जान ले ली.
4
31 दिसंबर, 1857 को क्वीन विक्टोरिया ने ओटवा को कनाडा की राजधानी घोषित किया था.
5
31 दिसंबर, 1999 को अमेरिका ने पनामा नहर का नियंत्रण आधिकारिक तौर पर पनामा के हवाले किया था. यह नहर अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर को आपस में जोड़ती है.