1
02 अप्रैल, 2011 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज कर अपना दूसरा क्रिकेट विश्वकप जीती था. इस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. इसके पहले भारत साल 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में विश्वकप अपने नाम कर चुका था.
2
02 अप्रैल, 1986 को अमेरिका की प्रमुख विमानन कंपनी टीडब्ल्यूए के यात्री जेट विमान बोइंग 727 के साथ एक अनोखी घटना घटी. उस दिन एक सीट के नीचे रखे बम में विस्फोट हुआ जिससे विमान में एक बड़ा सा सुराख हो गया. उस समय रोम से काहिरा जा रहा वह विमान 11,000 फुट की ऊंचाई पर था. इससे चार लोग तो विमान से गिर गए लेकिन बाद में चालक ने सावधानी से विमान को एथेंस में उतारकर बाकी यात्रियों की जान बचा ली.
3
02 अप्रैल, 1970 को ‘असम पुनर्गठन अधिनियम’ के तहत भारत के उत्तर-पूर्व में मेघालय को स्वायत्तशासी राज्य का दर्जा हासिल हुआ. इस राज्य का गठन असम के दो जिलों संयुक्त गारो और जयन्तिया और खासी हिल्स को मिलाकर किया गया.
4
02 अप्रैल, 1902 को लॉस एंजिलिस में पहला मोशन पिक्चर थियेटर खुला था. इसका नाम टैली’ज इलेक्ट्रिक थिएटर था और इसकी स्थापना थॉमस लिंकन टैली ने की थी.
5
02 अप्रैल, 1933 को भारतीय क्रिकेट के जनक माने जाने वाले रणजीत सिंह का निधन हुआ था. सर रणजीतसिंहजी विभाजी जडेजा, गुजरात की रियासत नवानगर के नवाब थे. उन्होंने ब्रिटिश क्रिकेट टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था. इन्ही के उपनाम रणजी पर भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता को रणजी ट्रॉफी नाम दिया गया है.