1
05 जनवरी, 1971 को पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. मौजूदा क्रिकेट दौर में एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया.
2
05 जनवरी, 1671 को छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया. सल्हर का युद्ध ऐसा पहला युद्ध बताया जाता है जिसे मैदानी इलाके में लड़ने के बावजूद मुगल हार गए थे.
3
05 जनवरी, 1893 को योगगुरू और आध्यात्मिक गुरू परमहंस योगानन्द का उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्म हुआ था. जन्म के समय उनका नाम मुकुंद लाल घोष रखा गया था. साल 1946 में प्रकाशित हुई उनकी आत्मकथा ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ अ योगी’ बीसवीं सदी की 100 बेहतरीन आध्यात्मिक किताबों में शामिल की गई है.
4
05 जनवरी, 1933 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में बने झूलने वाले गोल्डन गेट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू. यह पुल 1937 में बनकर तैयार हुआ. स्टील के बने इस ब्रिज की लंबाई 2,737 मीटर यानी करीब पौने तीन किलोमीटर है.
5
05 जनवरी, 2014 को भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया. जीसैट-14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था.