1
22 मार्च, 1977 को आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबर्दस्त शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा. इस छठवें लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी 245 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी जबकि कांग्रेस 154 पर सिमट गई थी.
2
22 मार्च, 1969 को इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन किया गया था. वर्तमान में आईपीसीएल के चेयरमैन उद्योगपति मुकेश अंबानी हैं जिनकी कंपनी रिलायंस पेट्रोइंवेस्टमेंट लिमिटेड के पास इसकी 26 फीसदी इक्विटी है.
3
22 मार्च, 1739 को यानी करीब 280 साल पहले मुगलों की राजधानी रही दिल्ली में फारस की फौज ने कत्लेआम किया था. दरअसल फारस (अब ईरान) के बादशाह नादिर शाह ने भारत पर हमला कर दिया था. करनाल में हुई लड़ाई में उसकी सेना ने मुगलिया सेना को बुरी तरह शिकस्त दी थी. इसके बाद नादिर शाह का दिल्ली पर कब्जा हो गया.
4
22 मार्च, 1890 को रामचंद्र चटर्जी पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय व्यक्ति बने. चटर्जी भारत के पहले बलूनिस्ट और पैराशूटिनिस्ट होने के साथ-साथ एक्रोबैट और जिमनास्ट भी थे.
5
22 मार्च, 1947 को लॉर्ड माउंटबेटन आखिरी वायसराय के तौर पर भारत आए थे. इसके अलावा माउंटबेटन स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल भी बने.