1
23 दिसंबर, 1902 को देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था. किसानों के नेता के रूप में लोकप्रिय होने के चलते इनका जन्मदिन किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है.
2
23 दिसंबर, 2000 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर कोलकाता किया गया. ऐसा माना जाता है कि शहर के नाम का यह उच्चारण राज्य की भाषाई पहचान को सही तरह से दिखाता है.
3
23 दिसंबर, 1921 को विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ. कोलकाता से करीब दो सौ किलोमीटर दूर एक हरे-भरे कस्बे, शांति निकेतन में मौजूद इस विश्वविद्यालय के स्थापक गुरूदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर थे.
4
23 दिसंबर, 1922 को बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया. इसके करीब 18 साल बाद भारत में इसकी हिंदी प्रसारण सेवा भी शुरू की गई, जिसका नाम तब ‘बीबीसी हिंदुस्तानी सर्विस’ रखा गया था.
5
23 दिसंबर, 1926 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और आर्य समाज प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद की हत्या कर दी गई थी. वे समाज सुधारक, दलितों के हितैषी, स्त्री शिक्षा के समर्थक थे.