1
12 फरवरी, 1809 को ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का जन्म हुआ था. विकासवाद का सिद्धांत देने वाले डार्विन पर गैलीलियो, कॉपर्निकस की तरह ही ईश्वर की अवहेलना करने का आरोप लगा था.
2
12 फरवरी, 1818 को चिली ने स्पेन से आजादी की औपचारिक घोषणा की थी. सोलहवीं सदी में स्पेन ने इसे अपना उपनिवेश बनाया था और सैनटिएगो शहर बसाया था जो आज भी चिली की राजधानी है.
3
12 फरवरी, 1948 को महात्मा गांधी की अस्थियों को इलाहाबाद में गंगा नदी सहित विभिन्न पवित्र स्थलों पर प्रवाहित किया गया. इसी तारीख को 1922 में उन्होंने कांग्रेस कार्यकारिणी समिति को असहयोग आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजी किया.
4
12 फरवरी, 1994 को चोरों ने नार्वे के महान चित्रकार एडवर्ड मंक की विश्वप्रसिद्ध रचना ‘द स्क्रीम’ को चुरा लिया. बाद में इस कृति को बरामद कर लिया गया.
5
12 फरवरी, 1996 को फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात को गाजा में फिलिस्तीन के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई. यासिर अराफ़ात 1968 में फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन (पीएलओ) के मुखिया बने थे और जीवनभर फिलिस्तीनियों के अधिकार के लिए लड़ते रहे.