1
04 फरवरी, 1922 को महान भारतीय शास्त्रीय संगीतकार व गायक भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था. उनका जन्म कर्नाटक के धारवाड़ में हुआ था जिसे भारतीय शास्त्रीय संगीत की राजधानी कहा जा सकता है. कर्नाटक संगीत के किराना घराने से शुरूआत करने वाले जोशी जी के गायन में दूसरे घरानों से लेकर लोक, भक्ति और कर्नाटक संगीत तक तमाम रंगों का मनोहारी मेल सुनाई देता था.
2
04 फरवरी, 2004 को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की शुरुआत हुई थी. मार्क जुकरबर्ग ने हावर्ड यूनिवर्सिटी के अपने तीन साथियों के साथ मिल कर इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी.
3
04 फरवरी, 1948 को सिलोन (अब श्रीलंका) को ब्रिटेन से आजादी मिली थी. आज़ादी के बाद भी अगले 24 सालो तक यह ब्रिटेन का सिलोन उपनिवेश ही कहलाता रहा. 22 मई, 1972 इसे एक नए देश श्रीलंका के रूप में आज़ादी मिली.
4
04 फरवरी, 1990 को केरल का एर्नाकुलम जिला देश का पूर्ण साक्षर जिला घोषित किया गया. यहां साक्षरता की दर शत प्रतिशत दर्ज की गई.
5
04 फरवरी, 2001 को तिब्बत की निर्वासित सरकार ने ऐलान किया कि भारत ने करमापा लामा को शरणार्थी का दर्जा दे दिया है. वे जनवरी 2000 में किशोरावस्था में भारत चले आए थे.