1
24 जनवरी, 2011 को भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी कानिधन हो गया था. ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा को’ अपनी आवाज देकर हर देशवासी को एक सूत्र में पिरोने का सुरीला संदेश देने वाले पंडित जोशी ने किराना घराने की गायकी को एक नया मुकाम दिया. ख्याल गायकी में महारत के साथ-साथ उन्होंने कई रागों के संयोजन से नए रागों की रचना भी की.
2
24 जनवरी, 1965 को भारत के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने मैसूर (अब कर्नाटक) के जोग में बनी शरावती पन बिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया था. इसे उस समय अमेरिका की सहायता से बनी भारत की सबसे बड़ी बिजली परियोजना बताया गया था.
3
24 जनवरी, 1952 को बंबई (अब मुंबई) में पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया था. अब यह आयोजन हर साल गोवा में करवाया जाता है.
4
24 जनवरी, 2006 को गूगल ने चीन के लिए वहां के सेंसरशिप कानूनों के अनुसार नया सर्च इंजन गूगल डॉट सीएन बनाने का ऐलान किया. बाद में 2010 गूगल की सभी सेवाओं को चीनी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया.
5
24 जनवरी, 1965 को सर विंस्टन चर्चिल का 90 बरस की आयु में लंदन स्थित अपने घर में निधन हो गया था. दूसरे विश्वयुद्ध को इंग्लैंड के पक्ष में करने का श्रेय चर्चिल के दिया जाता है. इसके अलावा भी ब्रिटिश उपनिवेशवाद को लंबे समय तक कायम रखने में भी उनकी बड़ी भूमिका बताई जाती है.