1
02 जनवरी, 1954 को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की स्थापना तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने की थी. कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और खेल जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में असाधारण और उल्लेखनीय राष्ट्र सेवा करने वालों यह सम्मान प्रदान किया जाता है. पहला भारत रत्न सम्मान चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को प्रदान किया गया था.
2
02 जनवरी, 1978 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कांग्रेस (आई) के नाम से नई पार्टी का गठन किया और खुद को उसका अध्यक्ष घोषित किया. यहां पर आई का मतलब इंदिरा था.
3
02 जनवरी, 1980 को ब्रिटेन के सरकारी उपक्रम ब्रिटिश स्टील कॉर्पोरेशन में काम करने वाले एक लाख कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पचास साल में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की.
4
02 जनवरी, 2004 को नासा के अंतरिक्ष यान स्टारडस्ट ने धूमकेतु वाइल्ड 2 से धूल के कण एकत्र किए, जिनकी जांच से उनमें अमीनो एसिड ग्लायसिन होने का पता चला.
5
02 जनवरी, 2016 को सऊदी अरब के जाने माने शिया मौलवी निम्र अल निम्र और उनके 46 साथियों को सरकार ने फांसी की सजा दी गई. मौलवी ने 2011 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों का खुले आम समर्थन किया था.