1
26 जनवरी, 1950 को भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित हुआ था और संविधान लागू किया गया था. इसके अलावा इसी दिन अशोक स्तंभ को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न के रूप में अपनाया गया.
2
26 जनवरी, 1957 को जम्मू और कश्मीर के भारत की तरफ के हिस्से को औपचारिक रूप से भारत का हिस्सा बनाया गया. इसके बाद इसी साल मार्च से जून के बीच यहां पहली बार विधानसभा चुनाव करवाए गए.
3
26 जनवरी, 1982 को पर्यटकों को रेल के सफर के दौरान शाही अनुभव का आनंद दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने पैलेस ऑन व्हील्स सेवा शुरू की. 23 कोचों की इस ट्रेन में एक बार मे 104 टूरिस्ट यात्रा कर सकते हैं.
4
26 जनवरी, 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ और इसे संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सौंपा गया. संविधान सभा का गठन 9 दिसंबर 1946 को किया गया था.
5
26 जनवरी, 2001 को गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का भीषण भूकंप जिसमें हजारों लोग मारे गए. यह आपदा इतनी भयानक थी कि न सिर्फ दसियों हजार लोगों की मौत और घायल होने की वजह बनी थी बल्कि करीब चार लाख से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह हो गए थे.