1
26 मार्च, 1971 को शेख मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश घोषित किया. मुजीब के नाम से लोकप्रिय हुए शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री थे. उन्हें जातीर जनक यानी फादर ऑफ नेशन भी कहा जाता है.
2
26 मार्च, 1907 को कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म हुआ था. उन्हें हिंदी साहित्य में निराला, प्रसाद, पंत के साथ छायावाद युग का एक महान स्तम्भ माना जाता है. महादेवी गद्य विधा की भी महत्वपूर्ण हस्ताक्षर थीं. उन्हें साहित्य अकादमी फेलोशिप, ज्ञानपीठ और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. महादेवी की कविताओं में अन्य भावों के अलावा विषाद की अभिव्यक्ति होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी संबोधित किया गया.
3
26 मार्च, 1953 को डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए टीके की खोज की घोषणा की. यह इस बीमारी के लिए खोजा गया दुनिया का पहला टीका था जिसका उपयोग साल 1955 में शुरू हुआ.
4
26 मार्च, 1973 को गूगल के सह-संस्थापक और कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज का जन्म हुआ था. दिसंबर 2018 में पेज दुनिया शीर्ष दस अमीर लोगों में आठवें नंबर स्थान पर रखे गए थे.
5
26 मार्च, 1973 को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत हुई थी. यह इन मायनों में ऐतिहासिक है कि लंदन स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 3 मार्च 1801 को हुई थी. इस तरह करीब पौने दो सौ सालों बाद यहां पर महिलाओं को जगह मिल सकी थी.