1
23 जनवरी, 1926 को महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता बाल केशव ठाकरे का जन्म हुआ था. बतौर कार्टूनिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों और यहां की राजनीति की नब्ज को समझा. उन्होंने शिवसेना का गठन किया और सत्ता के गलियारों तक का रास्ता बनाया. उन्हें लोग बालासाहेब ठाकरे बुलाते हैं.
2
23 जनवरी, 1973 को अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने वियतनाम शांति समझौते की घोषणा की थी. इसके साथ ही अमेरिका द्वारा लड़ा गया सबसे लंबा युद्ध समाप्त हो गया. युद्धविराम 27 जनवरी से लागू किया गया.
3
23 जनवरी, 2002 को अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल का पाकिस्तान के कराची से अपहरण कर लिया गया था. बाद में वाल स्ट्रीट जर्नल के इस पत्रकार की लाश कराची के बाहरी इलाके में मिली. मुस्लिम आतंकी संगठन, अल-कायदा द्वारा की गई इस हत्या की चर्चा दुनिया भर में हुई थी.
4
23 जनवरी, 1897 को भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था. नेता जी के नाम से जाने गए बोस ने अजाद हिंद फौज का गठन किया था. ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और ‘जय हिंद’ उनके प्रसिद्ध नारे हैं.
5
23 जनवरी, 2009 को फिल्मों और टेलीविजन के कार्यक्रमों में धूम्रपान के दृश्यों के प्रदर्शन पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया. साल 2004 में लगाए गए इस प्रतिबंध को दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताते हुए हटाए जाने का आदेश दिया था.