1
19 मार्च, 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने थे. इसके पहले 1996 में सरकार बनाकर वाजपेयी जहां केवल 13 दिन प्रधानमंत्री बने रह सके थे वहीं दूसरी बार बनी उनकी सरकार 13 महीने चली थी.
2
19 मार्च, 1920 को अमेरिकी सीनेट ने वर्साय की संधि को खारिज किया था. यह संधि प्रथम विश्वयुद्ध के बाद दुनिया की तमाम महाशक्तियों के बीच हुआ एक शांति समझौता था.
3
19 मार्च, 1972 को भारत और बांग्लादेश के बीच हुई शिखर वार्ता में दोनों देशों ने मैत्री एवं शांति संधि पर हस्ताक्षर किए थे. मैत्री संधि में जिन साझे मूल्यों का उल्लेख किया गया, उनमें उपनिवेशवाद की आलोचना और गुटनिरपेक्षता जैसी बातें शामिल थीं. दोनों देशों ने एक दूसरे को यह वादा भी किया कि वे कला, साहित्य और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे.
4
19 मार्च, 1990 को विश्व की आईआईएचएफ अनुमोदित पहली महिला आइस हॉकी का आयोजन हुआ था. तब से यह आयोजन हर एक या दो साल के अंतराल पर होता है. 2019 में यह फिनलैंड इसकी मेजबानी कर रहा है.
5
19 मार्च, 1279 को मंगोलों ने चीन के सोंग वंश का अंत किया था. यमन के युद्ध में सोंग, मंगोलों से बुरी तरह हारे थे.