1
25 दिसंबर, 1924 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वे 1996 और फिर 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. कवि हृदय और सहिष्णु नेता की छवि रखने वाले वाजपेयी को पाकिस्तान और चीन के साथ संबंध बेहतर बनाने का श्रेय दिया जाता है.
2
25 दिसंबर, 1977 को ब्रिटेन के प्रसिद्ध कॉमेडियन, फिल्म अभिनेता और निर्देशक चार्ली चैपलिन का निधन हुआ था. उन्हें मूक फिल्मों का युगपुरूष माना जाता है. भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राजकपूर की अभिनय शैली चार्ली चैपलिन से काफी प्रभावित थी.
3
25 दिसंबर, 1918 को मिस्र के सैन्य अधिकारी और राजनेता अनवर सादात का जन्म हुआ था. वे 1970 में मिस्र के तीसरे राष्ट्रपति बने और 1981 में उनकी हत्या तक इस पद पर बने रहे. सादात ने इजराइल के साथ शांति प्रक्रिया की शुरूआत की थी जिसके लिए उन्हें 1978 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया था.
4
25 दिसंबर, 1949 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्म हुआ था. वे 1990-93, 1997-98, और 2013-17 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे. दिसंबर, 2018 में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सात साल की सजा सुनाई गई.
5
25 दिसंबर, 1771 को मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे. सन 1764 में शाह आलम ने अवध और बंगाल के नवाबों के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी जिसे बक्सर के युद्ध के नाम से जाना जाता है.