1
09 जनवरी, 1982 को धरती के चरम दक्षिण में स्थित बर्फीले अंटार्कटिका महाद्वीप पर पहला भारतीय अभियान दल पहुंचा था. इस अभियान की शुरुआत 1981 में हुई थी और इस टीम में कुल 21 सदस्य थे, जिसका नेतृत्व डॉ एस जेड कासिम कर रहे थे. यह दल छह दिसंबर, 1981 को गोवा से अपनी यात्रा पर निकला और अंटार्किटका से 21 फरवरी, 1982 को वापस गोवा पहुंचा. इस मिशन का लक्ष्य अंटार्कटिका में वैज्ञानिक अनुसंधान करना था.
2
09 जनवरी, 1792 को तुर्की और रूस ने जस्सी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता करीब पांच साल चले रूसे-टर्किश वॉर के बाद हुआ था.
3
09 जनवरी, 1873 को नेपोलियन तृतीय की मौत हो गई. नेपोलियन तृतीय फ्रांस का पहला निर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष था.
4
09 जनवरी, 1934 को अपनी आवाज के जादू से लाखों दिलों की धड़कन पर राज करने वाले पार्श्वगायक गायक महेंद्र कपूर का जन्म हुआ था. वे ‘नील गगन के तले’, ‘चलो एक बार फिर से’, ‘मेरे देश की धरती’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे’, जैसी गीतों के लिए मशहूर हैं.
5
09 जनवरी, 1927 को पेड़ों को बचाने के लिए चिपको आंदोलन शुरू करने वाले सुंदरलाल बहुगुणा का जन्म हुआ था. 26 मार्च 1972 को उन्होंने हिमालय के जंगलों को काटे जाने के विरोध में चिपको आंदोलन शुरू किया था.