11,000 करोड़ रुपये की कोयला परियोजनाओं में देरी, चालू वित्तीय वर्ष में आयात 6.7 फीसदी बढ़ा
देश में करीब 11,000 करोड़ रुपये की कोयला परियोजनाओं में देरी को लेकर केंद्र सरकार ने कोल इंडिया और एनएलसी इंडिया से रिपोर्ट तलब की है. हिन्दुस्तान ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा है कि इन परियोजनाओं में देरी का मुद्दा एक समीक्षा बैठक में उठाया गया था. बताया जाता है कि चालू वित्तीय वर्ष (2018-19) की पहली तीन तिमाहियों यानी अप्रैल से लेकर दिसंबर तक कोयला आयात 6.7 फीसदी बढ़कर 17.18 करोड़ टन हो गया है. बीते वित्तीय वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 16.1 करोड़ टन था. बताया जाता है कि यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में हुई है जब सरकार कोल इंडिया द्वारा एक अरब टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पाने की समय-सीमा में ढील देने पर विचार कर रही है.