खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर का बेटा मृत पाया गया
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव का 20 वर्षीय बेटा हरियाणा के रेवाड़ी में मृत पाया गया है. हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक मृतक के शरीर पर गोली के निशान हैं. इस बारे में पुलिस ने बताया है कि तेज बहादुर ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल घर में छिपा कर रखी थी. लेकिन, किसी तरह उनके बेटे के हाथ लग गई. बताया जाता है कि इस घटना के वक्त वे प्रयागराज के कुंभ मेले में थे और उनकी पत्नी भी घर में नहीं थी. तेज बहादुर यादव जवानों को खराब खाना दिए जाने संबंधी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद सुर्खियों में आए थे. इसके चलते 2017 में उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया.