1
06 अप्रैल, 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ. 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ.
2
06 अप्रैल, 1896 को आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरुआत एथेंस में हुई थी. यह खेल रोमन सम्राट थिडोसियस द्वारा प्राचीन ओलंपिक खेलों पर रोक लगाए जाने के 1500 साल बाद दोबारा अस्तित्व में आए थे.
3
06 अप्रैल, 1909 को अमेरिका के राबर्ट पियरी और मैथ्यू हैंसन ने पहली बार उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने का दावा किया. इस दल में चार एस्किमो की टीम गई थी. यह भी कहा जाता है कि पियरी और हैंसन अपने लक्ष्य से कुछ किलोमीटर दूर ही रह गए थे, लेकिन फिर भी उत्तरी ध्रुव पहुंचने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है.
4
06 अप्रैल, 1917 को प्रथम विश्वयुद्ध में अमेरिका ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. इस समय तक प्रथम विश्वयुद्ध को शुरू हुए ढाई साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका था.
5
06 अप्रैल, 1919 को गांधी जी ने रॉलेट एक्ट कानून के खिलाफ पहली बार अखिल भारतीय हड़ताल का आह्वान किया. यह एक्ट अंग्रेज सरकार को किसी को भी बिना ट्रायल जेल में डालने का अधिकार देता था.