1
24 अप्रैल, 1973 को ‘क्रिकेट के भगवान’ माने गए सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था. सचिन के रिकॉर्डों की वैसे तो गिनती नहीं है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सौ शतक लगाने का उनका कारनामा उनके सबसे प्रमुख कीर्तिमानों में गिना जाता है. इसके अलावा टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. खेल जगत में उनके अहम योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है
2
24 अप्रैल, 1954 को ब्रिटिश सरकार ने केन्या के विद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया. विद्रोहियों ने देश में रहने वाले गोरे लोगों के खिलाफ गुरिल्ला अभियान चलाया था, जिसे उन्होंने माउ माउ नाम दिया था.
3
24 अप्रैल, 1967 को सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्री व्लादिमीर कोमारोव ने एक अंतरिक्ष अभियान के दौरान दम तोड़ दिया था. इस तरह की दुर्घटना के शिकार होने वाले वे पहले व्यक्ति थे. पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करने के कुछ देर बाद उनके अंतरिक्ष यान के पैराशूट के तार उलझ गए और वे कई मील की ऊंचाई से धरती पर आ गिरे.
4
24 अप्रैल, 1998 को क्लोन भेड़ डॉली ने एक स्वस्थ मेमने बॉनी को जन्म दिया था. डॉली एक घरेलू प्रजाति की भेड़ थी जिसे तीन अलग-अलग भेड़ों के डीएनए, एम्ब्रायो और अंडे की मदद से पैदा किया गया था. बाद में फेफड़ों की बीमारी और अर्थराइटिस के चलते 2003 में, छह साल की उम्र में डॉली की मौत हो गई.
5
24 अप्रैल, 1970 को चीन का पहला उपग्रह डांग फांग हांग लॉन्च किया गया था. 173 किलोग्राम का यह सैटेलाइट दुनिया भर के देशों द्वारा भेजे गए पहले सैटेलाइट्स में सबसे भारी थी