1
17 अप्रैल, 1975 को भारत दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का निधन हुआ था. देश के पहले उपराष्ट्रपति और भारत रत्न से सम्मानित राधाकृष्णन बीसवीं सदी के उन प्रमुख विद्वानों में से एक थे जिन्होंने दुनिया भर के धर्मों और दर्शन का तुलनात्मक अध्ययन किया था. इनके जन्मदिन 5 सितंबर को देश में शिक्षक दिवस की तरह मनाया जाता है.
2
05 अप्रैल, 1815 के दिन इंडोनेशिया के सैंकड़ों सालों से शांत पड़े तमबोरा ज्वालामुखी में कंपन पैदा हुआ था. उसके ठीक पांच दिन बाद उसमें ऐसा जोरदार विस्फोट हुआ जिसने इतिहास की सबसे बड़ी ज्वालामुखी त्रासदी का रूप ले लिया. बताया जाता है कि करीब एक लाख लोगों की जान लेने के बाद 17 अप्रैल, 1815 को तमबोरा शांत हुआ था.
3
17 अप्रैल, 1946 को सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा की थी. सीरिया, फ्रांस का उपनिवेश नहीं था बल्कि यह फ्रांस यहां पर मैंडेट सिस्टम के तहत राज कर रहा था. इस सिस्टम में कोई भी देश दूसरे देश का कामकाज किसी ट्रस्टी की तरह तब तक संभालता है जब तक वह खुद इसे अपने हाथों में लेने लायक ना हो जाए या खुद ही स्वतंत्रता की मांग ना कर दे. सीरिया में फ्रांस का राज 1919 से शुरू हुआ था.
4
17 अप्रैल, 1982 को कनाडा ने संविधान अपनाया था. इसी साल ब्रिटिश संसद ने कनाडियन एक्ट-1982 पारित किया था जिसमें कंस्टीट्यूशन एक्ट-1982 भी शामिल था. हालांकि सन 1867 में ही कनाडा ब्रिटिश साम्राज्य से अलग हो चुका था लेकिन संविधान लागू होने के साथ ही उसे पूरी तरह स्वतंत्रता मिल सकी.
5
17 अप्रैल, 1947 को श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म हुआ था. लेग-स्पिनर मुरलीधरन अपने दौर के महान टेस्ट मैच गेंदबाजों में गिने जाते हैं और आईसीसी की नंबर वन रैंकिग पर रिकॉर्ड 1,711 दिनों के लिए काबिज रहे थे.