1
06 मई, 2010 को आतंकी अजमल कसाब को फांसी की सजा सुनाई गई थी. 26 नवंबर, 2008 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दस आतंकवादियों ने हमला कर 166 लोगों की जान ले ली थी. सैकड़ों लोग उस हमले के दौरान घायल हुए थे. सुरक्षा बलों ने उनमें से नौ आतंकवादियों को मार गिराया था. वहीं, अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था.
2
06 मई, 1857 को ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल नेटिव इंफैंटरी की 34वीं रेजिमेंट को भंग कर दिया था. इसी रेजिमेंट के सिपाही मंगल पांडेय ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया था.
3
06 मई, 1954 को लंदन के बगीचे में कई महीने तक दौड़ने का अभ्यास करने वाले मेडिकल छात्र रोजर बैनिस्टर ने एक मील की दूरी को चार मिनट के भीतर पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने यह दूरी तीन मिनट 59.9 सेकंड में पूरी की.
4
06 मई, 1944 को गांधी जी को पुणे के आगा खां पैलेस से रिहा किया गया था. वे करीब दो साल तक यहां पत्नी कस्तूरबा गांधी के साथ रहे थे. कस्तूरबा गांधी की मृत्यु इसी पैलेस में हुई थी. यह गांधी जी के जीवन की अंतिम जेल यात्रा थी.
5
06 मई, 1960 को ब्रिटेन की महारानी की छोटी बहन राजकुमारी मार्गरेट और एंथनी आर्मस्ट्रांग जोन्स का विवाह हुआ था. लंदन के वेस्टमिन्स्टर एबे में संपन्न इस विवाह समारोह को करीब दो करोड़ लोगों ने टेलीविजन पर देखा था.