1
30 अप्रैल, 1870 को भारतीय सिनेमा के पितामह धुंडीराज फाल्के उर्फ दादा साहब फाल्के का जन्म हुआ था. निर्माता-निर्देशक, लेखक दादा साहब फाल्के ने साल 1913 में राजा हरिश्चंद्र नाम से मराठी फिल्म बनाई थी जो भारत की पहली फुललेंथ फीचर फिल्म थी.
2
30 अप्रैल, 1945 को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने सोवियत सेना से घिरने के बाद आत्महत्या कर ली थी. पूरी दुनिया में मौत का खेल चुका हिटलर अपनी हार से बुरी तरह टूट चुका था. वह बर्लिन में एक खुफिया बंकर में रह रहा था जो जमीन से 50 फीट नीचे बना था. जब सोवियत सेना उसके काफी नजदीक पहुंच गईं तो हिटलर ने बंकर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
3
30 अप्रैल, 1975 को वियतनाम युद्ध का अंत हुआ था. तीन दिन पहले ही सत्तारूढ़ हुए राष्ट्रपति दुओंग वैन मिन्ह ने अपनी सेनाओं से समर्पण करने और उत्तरी वियतनामियों को हमले रोकने के लिए कहा था.
4
30 अप्रैल, 1973 को अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने देश के राष्ट्रपति के नाते वॉटरगेट कांड की जिम्मेदारी ली. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे निजी तौर पर इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं.
5
30 अप्रैल, 1789 को जॉर्ज वॉशिंगटन सर्वसम्मति से अमेरिका के पहले राष्ट्रपति चुने गए थे. अमेरिकन स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों में से वाशिंगटन को ‘फादर ऑफ द नेशन’ भी कहा जाता है.