1
25 अप्रैल, 1954 को बेल लैब्स ने न्यूयॉर्क में पहली बार सोलर बैटरी बनाने की घोषणा की. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर डेरिल चैप्लिन, भौतिकविद गेराल्ड पियर्सन, रसायन शास्त्री केल्विन फुलर ने मिलकर इसे तैयार किया था.
2
25 अप्रैल, 1982 को दूरदर्शन रंगीन हो गया था. उस समय टेलीविजन स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट होती थी और दूरदर्शन इस पर आने वाला एकमात्र चैनल था. लोगों के लिए उसका आना जितनी बड़ी खबर थी, उतनी ही बड़ी खबर उसका रंगीन हो जाना भी था.
3
25 अप्रैल, 1953 को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए की संरचना की व्याख्या की थी. इससे जीव विज्ञान की इस बुनियादी पहेली का जवाब खोज लिया गया कि जीव अपना वंश कैसे बढ़ाते हैं. इन दोनो वैज्ञानिकों को उनकी इस खोज के लिए 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
4
25 अप्रैल, 1980 को अमेरिकी सेना ने तेहरान स्थित अपने दूतावास से 53 बंधकों को छुड़ाने का गोपनीय अभियान चलाया था. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई और आठ अमेरिकी सैनिक मारे गए. ये संकट 444 दिन तक चला और अंतत: जनवरी 1981 में इन बंधकों की रिहाई हो पाई.
5
25 अप्रैल, 1983 को जर्मनी की पत्रिका ‘स्टर्न’ ने हिटलर की एक विवादास्पद डायरी को छापना शुरू किया. बताया जाता है कि इस डायरी को हिटलर ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान कलमबद्ध किया था. हालांकि डायरी की प्रामाणिकता पर कई सवाल उठाए गए.