1
20 अप्रैल 1971 को भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच जीता थी. यह मैच इंग्लैंड के मशहूर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैड के ही खिलाफ खेला गया था. तीन मैचों की यह श्रृंखला भारत ने 1-0 से जीती थी. बाकी दो मैच ड्रॉ रहे थे.
2
20 अप्रैल, 1889 को जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर का जन्म हुआ था. 1939 में हिटलर के 50वें जन्मदिन को राष्ट्रीय दिवस की तरह मनाया गया था. इस समय पर हिटलर की तानाशाही अपने चरम पर थी. 1939 के सितंबर में ही उसने यूरोप में दूसरे विश्वयुद्ध की शुरूआत की थी.
3
20 अप्रैल, 1972 को अपोलो-16 अभियान 1972 में छह घंटों तक संकट से जूझने के बाद चंद्रमा पर उतरा था. यह नासा का दसवां चंद्रअभियान था. इसके साथ जॉन यंग और चार्ल्स ड्यूक की टीम चंद्रमा पर उतरने वाली इतिहास की पांचवीं और लूनार हाईलैंड्स पर उतरने वाली दूसरी टीम बनी थी.
4
20 अप्रैल, 1999 को अमरीकी नगर डेनवर के कोलंबाइन स्कूल में हाई स्कूल में दो सरफिरे छात्रों हमला कर दिया था. उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी, कैफेटेरिया और कई जगहों पर बम रखे थे. इसके अलावा अंधाधुंध गोलीबारी करते हुए 12 छात्रों और एक शिक्षक की हत्या कर दी थी.
5
20 अप्रैल, 1755 को होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता डॉ. सैमुअल हैनिमन का जन्म हुआ था. इस जर्मन फिजीशिय का होम्योपैथी पर पहला जनरल 1796 में छपा था जिसमें इन्होंने इसके स्यूडोसाइंटिफिक सिस्टम होने की बात कही थी.