1
18 अप्रैल, 1991 को केरल को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया था.यह आज भी सबसे ऊंची साक्षरता दर वाला राज्य है. 2011 की जनगणना के अनुसार केरल की साक्षरता दर 93.91 फीसदी है.
2
18 अप्रैल, 1859 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली क्रांति में निर्णायक भूमिका निभाने वाले तात्या टोपे को फांसी पर लटका दिया गया था. यह जानकारी बहुत कम लोगों को मालूम है कि तात्या टोपे का असली नाम रामचंद्र रघुनाथ टोपे था.
3
18 अप्रैल, 1955 को जाने-माने वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने 76 वर्ष की उम्र में प्रिंसटन के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. उनका जन्म, 14 मार्च 1879 को तत्कालीन जर्मन साम्राज्य के उल्म शहर में रहने वाले एक यहूदी परिवार में हुआ था. बाद में यहूदियों के प्रति हिटलर के रुख को भांपते हुए 1933 में ही वे अमेरिका जाकर बस गए.
4
18 अप्रैल, 1948 को नीदरलैंड में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस की स्थापना की गई. इसे वर्ल्ड कोर्ट भी कहा जाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ की यह इकाई सदस्य देशों के आपसी विवादों की सुनवाई करती है.
5
18 अप्रैल, 1994 को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ में खेलते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था. लारा ने 375 रन बनाकर सर गारफील्ड सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं सोबर्स ने यह रिकॉर्ड 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 365 रन बनाकर कायम किया था.