1
07 मई, 1861 को प्रसिद्ध बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और निबंधकार और चित्रकार गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था. उन्हें 1913 में उनके कविता संग्रह गीतांजलि के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
2
07 मई, 1912 को कोलंबिया विश्वविद्यालय ने पुलित्जर पुरस्कार प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी थी. यह पुरस्कार पत्रकारिता, साहित्य और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वालों को दिया जाता है. इसकी स्थापना जोसेफ पुलित्जर ने की थी. वे एक प्रकाशक और वकील होने के साथ-साथ सांसद भी रहे थे.
3
07 मई, 1945 को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के जनरल गुस्ताव जोड्ल ने आत्मसमर्पण के कागजों पर दस्तख्त किए थे. इसके साथ ही यूरोप में छह साल से चल रहे युद्ध का अंत हुआ था. बाद में इस संबध में लंदन, मॉस्को और वॉशिंगटन में सरकारी बयान जारी किया गया.
4
07 मई, 1907 को बम्बई (अब मुंबई) में पहली विद्युत ट्राम कार चलाई गई थी. दरअसल 1905 में बॉम्बे इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रामवेज कंपनी लिमिटेड नाम की नई कंपनी का गठन किया गया था जिसने बॉम्बे ट्रामवे कंपनी लिमिटेड को खरीद लिया था. इसी नई कंपनी ने ट्राम से जुड़े कई बड़े बदलाव किए थे.
5
07 मई, 1876 को एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने ‘टेलीफ़ोन’ (दूरभाष) का नाम दिया था. आश्चर्यजनक रूप से बेल ने इसे अपना अविष्कार मानने से इंकार करते हुए अपनी स्टडी में शामिल नहीं किया था.