1
03 मई, 1993 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी. इस दिन को मीडिया की आजाडी से जुड़ी जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. हर साल संयुक्त राष्ट्र इसकी एक थीम रखता है उदाहरण के लिए 2019 में इसकी थीम ‘मीडिया फॉर डेमोक्रेसी: फर्जी सूचनाओं के दौर में चुनाव और पत्रकारिता’ है
2
03 मई, 1913 को भारतीय सिने जगत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ बंबई (अब मुंबई) में प्रदर्शित हुई थी. इसके निर्माता-निर्देशक भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के थे. उस दौर में तारामती के किरदार के लिए दादा साहेब को कोई महिला नहीं मिली थी सो एक पुरुष से यह भूमिका करवाई गई.
3
03 मई, 1998 को यूरो को यूरोपीय मुद्रा के रूप में मान्यता दी गई थी. बाद में 01 जनवरी 1999 को यूरो को यूरोपीय संघ के सभी देशों में इस्तेमाल किया जाने लगा. इसके लिए बीते करीब 40 सालों से कोशिशें की जा रही थीं.
4
03 मई, 1765 को फिलाडेल्फिया में पहला अमेरिकी मेडिकल कॉलेज खुला था. इसके स्थापक जॉन मॉर्गन और विलियम शिपन जूनियर थे.
5
03 मई, 1961 को कमांडर ऐलन शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी यात्री बने थे. वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति थे. उनका यह अभियान करीब चार दिन लंबा रहा था.