1
02 मई, 1519 को इतिहास के सबसे महान चित्रकार लियोनार्डो दा विंची का निधन हुआ था. लियोनार्डो पुनर्जागरण काल के उन विद्वानों में गिने जाते हैं जो गणित, शिल्प, विज्ञान, इतिहास, कला से जुड़े विषयो में निपुण थे. उनकी सबसे मशहूर पेंटिंग मोनालिसा दुनिया भर में पहचानी जाती है.
2
02 मई, 1921 को फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सत्यजीत रे का जन्म हुआ था. सिनेमा में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए जहां भारत में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया, वहीं विश्व सिनेमा के सबसे माने जाने वाले ऑस्कर पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया गया.
3
02 मई, 1952 को दुनिया के पहले व्यावसायिक जेट विमान डी हैविलैंड ने लंदन से जोहानिसबर्ग के बीच पहली उड़ान भरी. इस विमान की खासियत थी कि इसमें चार टर्बोजेट इंजन लगे हुए थे. इन्हें विमान के विंग्स में लगाया गया था जिसके कारण विमान में बैठने वालों को इंजन शोर से निजात मिलती थी.
4
02 मई, 1986 को अमेरिका की 30 वर्षीया एन बैन्क्राफ्ट उत्तरी ध्रुव पर पहुंचने वाली प्रथम महिला बनीं. लेखिका, शिक्षक और एडवेंचरर बेनक्राफ्ट ने आर्कटिक और अंटार्कटिक महाद्वीपों पर कई रोमांचक यात्राएं की हैं.
5
02 मई, 1997 को ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर ने प्रधानमंत्री का पद संभाला. उस समय 43 साल के रहे ब्लेयर, 1812 के बाद देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे.