1
29 मार्च, 1954 को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का दिल्ली में शुभारंभ किया गया था. यहां पर 14,100 से ज्यादा कलाकृतियां रखी गई हैं जिनमें अमृता शेरगिल, राजा रवि वर्मा, रबीन्द्रनाथ टैगोर, जेमिनी राय नंदलाल बोस जैसे कलाकारों की रचनाएं शामिल हैं.
2
29 मार्च, 1857 को बंगाल की बैरकपुर छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इंफेन्टरी के मंगल पांडे ने परेड ग्राउंड में दो अंग्रेज अफसरों पर हमला किया और फिर खुद को गोली मारकर घायल कर लिया. बाद में सात अप्रैल, 1857 को अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी दे दी.
3
29 मार्च, 1807 को जर्मनी के खगोलविद् विल्हेम ओल्बर्स ने एक छोटा सा ग्रह वेस्ता खोजा था. इसे आसमान का सबसे चमकदार छोटा तारा कहा गया.
4
29 मार्च, 1849 को महाराजा दिलीप सिंह ने अपने दिवंगत पिता रणजीत सिंह का सिंहासन छोड़ दिया और पंजाब पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा हो गया.
5
29 मार्च, 1859 को बहादुर शाह जफर द्वितीय को 1857 की क्रांति में भागीदारी का दोषी पाया गया और अंग्रेज सरकार ने उन्हें देश निकाला देकर रंगून भेज दिया.