1
19 दिसंबर 1927 को अंग्रेज हुकूमत ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह को अलग-अलग जेलों में फांसी दे दी थी. इन स्वतंत्रता सेनानियों को यह सजा 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड को अंजाम देने के लिए दी गई थी. इन्हीं शहीदों की याद में 19 दिसंबर को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.
2
19 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना ने गोवा को 450 साल के पुर्तगाली साम्राज्य से आजाद कराया था. 18 दिसम्बर, 1961 को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत भारतीय सेना ने गोवा में प्रवेश किया था जिसके अगले दिन पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया.
3
19 दिसंबर 1931 को जोसफ ए लियोंस आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने. इन्हीं के सम्मान में कैनबरा के राजधानी क्षेत्र को ‘लियोंस’ कहा जाता है.
4
19 दिसंबर को 1934 पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का जन्म हुआ था. वे देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीं और सन 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति भवन में रहीं.
5
19 दिसंबर 2007 को टाइम पत्रिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजा था. एक बेहद प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका द्वारा रूसी राष्ट्रपति को यह खिताब दिया जाना बहुत चौंकाने वाला था और दुनिया भर में चर्चा की वजह बना था.